अभिषेक होन्डा ने अपने नेटवर्क को उत्कृष्ट सेवा के लिए किया सम्मानित
बस्ती। जिले में स्थित होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर प्रा0 लिमिटेड के डीलर अभिषेक होंडा के अभिषेक डिडवानिया एवं कंपनी के प्रतिनिधि राहुल जायसवाल के तत्वाधान में अभिषेक होन्डा शोरूम पर सभी नेटवर्क के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें नव वर्ष के अवसर पर उन्होंने अपने होंडा से संबंधित नेटवर्क (व्यवसाय पार्टनर) को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया।
प्रतिष्ठान के एमडी गोपाल डिडवानिया ने नेटवर्क के साथ केक काटकर नव वर्ष की खुशियों को साझा किया।
इस मौके पर सेल्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बस्ती शोरूम सेल्स एजुकेटिव संतोष कुमार चौधरी को एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
वही नेटवर्क में कुसौरा बाजार में स्थित एआर मोटर,हरैया से सार्थक मोटर,कप्तानगंज से सुनील मोटर्स,बनकटी से पीयूष मोटर्स एवं सिकंदरपुर से अंबिका मोटर्स को नवंबर व दिसंबर माह में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया एवं सुनील मोटर्स कप्तानगंज के अरुण मिश्रा को बेस्ट पार्ट्स सेल्स के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर सर्विस मैनेजर आशीष श्रीवास्तव, पार्ट मैनेजर उत्तम पाण्डेय,नेटवर्क मैनेजर संदीप कुमार पाण्डेय,अमन श्रीवास्तव,स्नेह प्रकाश,आनंद ,वरुण उपाध्याय संदीप पाण्डेय, सुनीता,मानशी गुप्ता,स्नेहा,सतीश मिश्र, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के धीरज उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।