स्वीप आइकन डॉ0 श्रेया ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

स्वीप आइकन डॉ0 श्रेया ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी




कप्तानगंज बस्ती, कप्तानगंज स्थित पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज नकटीदेई में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वीप आइकन डॉ0 श्रेया ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज सुशील कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार तिवारी  विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। शनिवार की दोपहर बाद विद्यालय पहुंची डॉ0 श्रेया ने शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई और बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कतार से बच्चे  निकलकर कप्तानगंज चौराहे से होकर पूरे कस्बे में मतदाताओं को जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय पहुचे।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बस्ती जनपद में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी परिषदीय, शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके क्रम में कप्तानगंज के पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज नकटीदेई के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई,जिसमें बच्चों ने स्लोगन बोलते हुए।

"सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो" मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी, एडीओ पंचायत विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार त्रिपाठी, शिक्षक बीपी आनंद,राजेश कुमार मिश्रा वंदना त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.