यूक्रेन में ही है डॉ0 वीके वर्मा की बेटी सुरभि,यूक्रेन के बिगड़े माहौल से परिजनों में डर
यूपी, बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के गोटवा निवासी प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ0 वी के वर्मा की बेटी सुरभि वर्मा इन दिनों यूक्रेन में मेडिकल छात्रा के रूप में तीसरे साल की पढ़ाई कर रही है। यूक्रेन के उर्सग्रोथ नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी जगरपतिया में मेडिकल की पढ़ाई कर रही सुरभि एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह पिछले तीन दिनों से एक शेल्टर होम में शरण ली हैं। उनके लिए पूरा परिवार बेहाल है। पिता डाक्टर वीके वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है । जब से युद्ध की जानकारी परिजनों को मिली है बेटी की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे परिवार चिंता में डूबा हुआ है। मां राजेश्वर वर्मा दिन-रात बेटी के लिए प्रार्थना के साथ साथ विदेश मंत्रालय से वह आस लगाए हुए हैं कि उसे जल्द ही हिंदुस्तान वापस लाया जाएगा। परिवार में इन दिनों सभी बेचैन है। रिश्तेदार एवं शुभचिंतक लोगों के फोन बराबर हाल-चाल जानने के लिएआ रहे हैं। परिजनों में भय व्याप्त है। इस समय उत्तर प्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल डाक्टर वर्मा सरकार से उम्मीद लगाए हुए हैं कि शीघ्र ही उनकी बेटी को स्वदेश लाने की व्यवस्था सरकार करेगी। डाक्टर वर्मा ने विदेश सचिव को प्रार्थना पत्र देकर बेटी को शीघ्र भारत देश लाए जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। बेटी ने परिजनों को आपबीती सुनाते हुए बताया कि 24 तारीख को सुबह होगी वह स्वदेश आने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकली थी कि उसे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही रोक कर विदेश मंत्रालय के निकट स्थित है स्कूल में रखा गया है ।ना तो खाने की समुचित व्यवस्था है ना तो रहने की ऊपर से यह एरिया क्विव एरिया में आता है जहां स्थिति सबसे खराब है । सौरभ वर्मा के भाई डॉ0 आलोक वर्मा जो बस्ती सदर से भोजन समाज पार्टी के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी हैं उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा परिवार परेशान है प्रदेश व भारत सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द ऐसी व्यवस्था करें जिससे बच्चों को सकुशल घर पहुंचाया जा सके ।