अभियान चलाकर फाइलेरिया के 246 मरीजों का होगा ऑपरेशन
- हाईड्रोसील के ऑपरेशन के लिए चलेगा अभियान
हाईड्रोसील की समस्या से जूझ रहे फाइलेरिया के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए 18 फरवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। मरीजों का ऑपरेशन सीएचसी व जिला अस्पताल में कराया जाएगा। ऑपरेशन के बाद मरीज सामान्य जिंदगी जी सकेंगे।
जिला मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल 1018 फाइलेरिया के मरीज हैं, इसमें 246 मरीज हाईड्रोसील की समस्या से ग्रस्त हैं। विभाग की ओर से ऐसे लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर्रैया व रुधौली सीएचसी में सर्जन की तैनाती है। वहां पर ऑपरेशन की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा गया है कि जिनके यहां ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं है, वह अपने यहां के मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दें। जिला अस्पताल में इन लोगों को ऑपरेशन की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को आशा या एएनएम द्वारा चिन्ह्ति किया गया है, वह अपनी नजदीकी सीएचसी/पीएचसी से संपर्क कर नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस रोग का कोई स्थायी इलाज नहीं है। दवा व प्रबंधन के जरिए मरीज की तकलीफ को कम करने का प्रयास किया जाता है। इस लिए लोगों को चाहिए कि रोग से बचाव के लिए एमडीए कार्यक्रम के दौरान खिलाई जाने वाली दवा जरूर खाएं।
---
677 हैं फील पांव के मरीज
डीएमओ ने बताया कि जिले में कुल 677 मरीज फील पांव की समस्या से ग्रस्त हैं। इनके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोगियों को को-मार्बिडिटी मैनेजमेंट के तहत जल्द ही विशेष किट उपलब्ध कराई जाएगी। किट में बाल्टी, मग, साबुन, तौलिया, एंटी फंगल/एंटी एंटी बॉयटिक क्रीम होती है। इस मैनेजमेंट की सहायता से उनकी तकलीफ को कम करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीते 29 सितंबर को जिला स्तर पर रूग्णता प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन कर सभी ब्लॉक हेल्थ वर्कर्स व हेल्थ सुपरवाइजर को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वह अपने क्षेत्र के मरीजों को इस बारे में जानकारी देंगे। मरीजों को जल्द ही किट उपलब्ध करा दी जाएगी। श्री अंसारी ने बताया कि फील पाव के अलावा 83 हाथ व 12 स्तन की समस्या वाले मरीज हैं।
---