हरीराम मास्टर संयोजक व मन्जेश कुमार बने कोषाध्यक्ष

हरीराम मास्टर संयोजक व मन्जेश कुमार बने कोषाध्यक्ष






यूपी, बस्ती,गायघाट। विकास खण्ड कुदरहा के कडसरी गौतम गांव स्थित सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर पर पुजारी बुद्ध दास की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मन्दिर संचालन हेतु कार्यसमिति का गठन किया गया। हरीराम मास्टर संयोजक, रामचन्द्र उप संयोजक, मन्जेश कुमार व अनिल कुमार कोषाध्यक्ष, पांचू, राम स्वारथ व राम अवध को उपाध्यक्ष सहित राम बली रोशन सीताराम फागु शंकर राम मिलन दुर्बल दास विजय शंकर राम सागर रविंद्र रामप्रकाश कार्य समस्त सदस्य बनाए गए। 

बैठक में गुरुवार को सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर आयोजित बृहद भण्डारे की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

संवाददाता:-कुदरहा,ज्ञान चन्द्र द्विवेदी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.