संविलियन विद्यालय देवमी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

बस्ती: संविलियन विद्यालय देवमी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम 



यूपी,बस्ती, बनकटी। विकासखंड बनकटी संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वीप आईकान डॉ0 श्रेया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली व ईद की तरह मतदान में उत्साह दिखाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली व हाथों में लगी मेहंदी का मुख्य अतिथि डॉ0 श्रेया ने अवलोकन किया इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने मतदाताओं को 3 मार्च को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही डॉक्टर श्रेया की अगुवाई में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र के कई गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया तथा साथ ही उनसे अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील भी की गई। वही कार्यक्रम के संयोजक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने उपस्थित जन समुदाय को तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने परिवार के अभिभावकों को जाकर मतदान के प्रति जागरूक करें तथा उनसे मतदान की अपील करें। इस दौरान कार्यक्रम में अरुण कुमार पाण्डेय, अनीता तिवारी, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह यादव, ग्राम प्रधान राजेंद्र चौधरी, डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, कमलेश्वर, विनय शंकर पाण्डेय, अनुपम मिश्र, विनय कुमार, सुनीता यादव, सुनीता चौधरी, सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.