गांव की छात्रा ने पहली बार में ही नेट परीक्षा पास कर जिले का बढ़ाया मान
बस्ती संवाददाता। कप्तानगंज
जिले में प्रतिभा की कमी नहीं, मेहनत के बलबूते पर युवा कुछ भी कर सकते है।
कप्तानगंज क्षेत्र के रखिया गांव के विजय कुमार की पुत्री खुशबू ने पहली बार में ही यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर परिवार, कालेज व शिक्षक को किया गौरवान्वित।
खुशबू ने रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गढ़ा गौतम कप्तानगंज बस्ती से 2020 में समाजशास्त्रऔर अर्थशास्त्र विषय से स्नातक परीक्षा पास की है और इस समय राजकीय महिला महाविद्यालय हरैया में समाजशास्त्र विषय से परास्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।खुशबू अपनी सफलता का मुख्य श्रेय अपने माता गीता देवी तथा विजय कुमार को दिया। राजकीय महाविद्यालय कप्तानगंज बस्ती के समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. अंजनी कुमार सहित सभी गुरुजनों को दिया है। जिन्होंने लगातार इस परीक्षा के लिए मार्गदर्शन किया और पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी। प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद सहित प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खुशबू ने कहा कि यदि सही मार्गदर्शन और लगन हो तो नेट/जे.आर. एफ. परीक्षा पास करना कठिन नहीं है। खुशबू का लक्ष्य शोध करके उच्च शिक्षा में प्रोफेसर बनना है।