नेट जेआरएफ में प्रभात को मिली सफलता
संवाददाता कप्तानगंज बस्ती विकासखंड के अकलाखोर गांव निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजाराम यादव के बड़े पुत्र प्रभात यादव ने दूसरे प्रयास मे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेट जेआरएफ परीक्षा में जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है ।
इनके सफलता से परिजन गदगद है ।बस्ती के सेंट बेसिल स्कूल से स्कूल से हाई स्कूल लखनऊ के आरएलबी स्कूल से इंटरमीडिएट लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक तथा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से परास्नातक व बी एड की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रभात कोई सफलता दूसरे प्रयास में मिली है । शुरू से ही मेधावी रह प्रभात सिविल सर्विसेज में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं । इस वर्ष पूरे भारतवर्ष में सफलता प्राप्त करने वाले प्राचीन इतिहास विषय के 187 लोगों में शामिल प्रभात बताते हैं कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन है प्रतिज्ञान आवश्यक है यदि विषय वस्तु को समझते हुए समुचित तैयारी की जाए तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है ।उनके सफलता से पिता राजाराम यादव माता गीता यादव चाचा रामजीत यादव भाई प्रशांत यादव सौम्या यादव मुकेश यादव बब्बू यादव रामरतन यादव रण बहादुर यादव सहित परिवार व शुभचिंतक गदगद है ।