महादेवा विधानसभा के राजकोट चौराहा में किया चौपाल का आयोजन । आयोजन के मुख्य पूर्व विधायक व गठबंधन प्रत्यासी दूध राम रहे।
नगर बाजार बस्ती
महादेवा विधानसभा के राजकोट चौराहा में किया चौपाल का आयोजन । आयोजन के मुख्य पूर्व विधायक व गठबंधन प्रत्यासी दूध राम रहे।
महादेवा विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी दुधराम के समर्थन मे आयोजित चौपाल मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, गठबंधन के प्रत्याशी दुधराम ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में जनता महंगाई की मार से कराह रही है सरकार में जनता के साथ बड़े-बड़े वादे करके सिर्फ उससे ठगने का काम किया है इस कमरतोड़ महंगाई में किसान और आम जनमानस पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। मां बहनों को उज्जवला योजना का लाभ दिखाकर उनके आंसू पोछने के लिए कहा था लेकिन इस महंगाई में उनके आंख से आंसू की जगह खून निकल रहे हैं जो गैस सिलेंडर देकर और उसके दाम को बढ़ाकर उनको छलने का काम किया है आने वाले विधानसभा चुनाव 3 मार्च से इसका हिसाब जनता अपने ऊपर से तय करेगी। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली सरकार मे मां बहनों को पेंशन और रोजगार देने का काम किया जाएगा मौजूदा सरकार ने वादा जरूर किया लेकिन सिर्फ जनता को ठगने को ठगने का कार्य किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव घोषणा पत्र को जनता के बीच बताई और जिस में उपस्थित बाबू राम चौधरी पूर्व प्रधान इरफान अली पूर्व प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य रामकृपाल यादव तिलक राम शर्मा राजू सोनकर, एडवोकेट जमील अहमद, मोहम्मद हाशिम विनोद निषाद,यादव,जमील अहमद,रामभवन, संतराम निषााद, कक्कू शुक्ला राजेंद्र चौरसिया, मधुर राजभर आदि मौजूद रहे