अससुद्दीन ओबैसी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष अससुद्दीन ओबैसी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

संवाददाता: ज्ञान चन्द्र द्विवेदी

यूपी, बस्ती।,कुदरहा। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवसी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जिस समाज ने अपना नेता नहीं बनाया उसे जेल की हवा काटनी पड़ रही है इसीलिए मजलूम मजलूम मिलकर जालिमों को शिकस्त दे और अपने बच्चों के मुस्तकबिल को बेहतरीन बनाएं।



ओवैसी शुक्रवार को महादेवा विधानसभा के कुदरहा कस्बे के राघव राम राम वचन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर और लाचार लोगों को बार-बार सत्ता के लिए छला गया है हमारी लाशों पर इमारत तो कई बार बनी लेकिन रहता कोई और था इसीलिए किसी दल को हराने के लिए वोट ना करें बल्कि अपने लिए नेता बनाएं जो अपने समाज के आंसुओं को पोछ कर चेहरे पर अस्थाई मुस्कान ला सके उन्होंने समझाते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी मैं किसानों का कत्ल करने वाला जमानत पर छूट गया और बुलडोजर चलाने वाली सरकार जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट नहीं गई सरकार को या भय था कि उसका जागृत समाज सरकार पर ही बुलडोजर चला देगा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रोजगार के सवाल पर सरकार को घेरते हुए कहा नौजवानों को रोजगार तो नहीं मिला लेकिन छुट्टा जानवरों के बहाने किसानों को भारी रोजगार योगी और मोदी सरकार ने उपलब्ध करा दिया है जो सुबह शाम खेत की रखवाली का काम करते रहते हैं इसीलिए जिसने आपका दर्द नहीं समझा उसके लिए पसीना ना बहाए और परिवर्तन मोर्चा के सभी उम्मीदवारों को वोट दे ताकि सरकार मे रहकर शोषित वंचित वर्ग का आवाज सदन में बुलंद हो सके।

भागीदार परिवर्तन मोर्चा के संयोजक और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 75 वर्ष होने को है लेकिन अंबेडकर के संविधान के तहत समाज के कई वर्गों को हक और अधिकार नहीं मिला इसलिए हमने बहुत सारे कम और कमजोर समाज के संगठनों को मिलाकर मोर्चे का गठन किया है ताकि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को मूर्त रूप दिया जा सके अब तक यह उपेक्षित समाज वोट देकर सरकार बनाता रहा लेकिन जब लाभ की बारी आती थी उस पर जाति विशेष का कब्जा हो जाता था। यह अब नहीं चलेगा सभी क्षेत्रों में समान हिस्सेदारी सभी को मिलेगी किसानों को कम पैसे में खाद सिंचाई के लिए फ्री बिजली सभी जाति के युवाओं को सिपाही सहित अनेक नौकरियों में हिस्सेदारी मिलेगी। अब वक्त नहीं है हमारी औलादे हमसे जरूर पूछेंगे अच्छे अस्पताल कहां है,रोजगार कहां है और हम विकास के दौड़ में कैसे पिछड़ गये।

कार्यक्रम में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, बबलू मौर्या के अलावा महादेवा के प्रत्याशी पूर्णिमा गौतम, धनघटा के प्रत्याशी डॉक्टर नरेंद्र देव,रुधौली के प्रत्याशी डॉक्टर निहालुद्दीन, कप्तानगंज के सुनील मौर्य ने संबोधित किया। 

इस बीच हरिपाल प्रजापति, सालिक राम मौर्य,सोनू निषाद,गयादीन निषाद, सौरभ सिन्हा, अखिलेश प्रजापति, राम दास अहिरवार, रामदेव मौर्य, मौलाना अब्दुल, सलाम मोहम्मद, जावेद नवीद यूसुफ जाफरी आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.