राष्ट्रीय उपभोक्ता मंत्रालय पहुंची कपड़ा नष्ट करने की शिकायत

 राष्ट्रीय उपभोक्ता मंत्रालय पहुंची कपड़ा नष्ट करने की शिकायत

 फ्रैव्रिको क्लीनिंग सलूशन प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच के कर्मचारियों पर कपड़ा धुलाई के दौरान नष्ट करने का आरोप

बस्ती,बस्ती में संचालित फ्रैव्रिको क्लीनिंग सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच के संचालक के विरुद्ध कपड़े धुलाई में मनमानी और अप्रशिक्षित वर्करो द्वारा कपड़ों को नष्ट कर लापरवाही करने के मामले में कम्पनी के जिम्मेदारों सहित मामले की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली तक जा पहुंची है।


बताते चलें तो फ्रैव्रिको क्लीनिंग सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की एक नामी ब्रांच बस्ती में भी संचालित है।जहां कपड़ो की धुलाई उच्च गुणवत्ता के साथ किए जाने का दावा किया जाता है। लेकिन बस्ती निवासी पूर्व निजी सचिव राज्य सभा सचिवालय नई दिल्ली रहे अजय कुमार पाण्डेय ने उक्त ब्रांच के कर्मचारियों के लापरवाही की पोल खोलते हुए इसकी शिकायत गुड़गांव की हेड आफिस सहित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में भी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कपड़ों की धुलाई के लिए दिया गया था जिसमें कीमती कपड़ों को कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक डैमेज कर दिया गया।साथ ही कंबल धुलाई में भी काफी लापरवाही की गई। लेकिन बस्ती में संचालित ब्रांच के जिम्मेदार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए।अजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि बस्ती में संचालित ब्रांच के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जाता है।इसके विरूद्ध कार्यवाही के लिए जरुर पड़ी तो न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे।शिकायत के बारे में जब फ्रैव्रिको सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत तो संज्ञान में आया है। जिसमें कपड़े को नष्ट करने का आरोप है। लेकिन अभी और कोई जानकारी नहीं दे सकते।अभी जांच चल रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.