बस्ती: टीकाकरण से छूटे नौ हजार बच्चों को किया जा रहा प्रतिरक्षित

 टीकाकरण से छूटे नौ हजार बच्चों को किया जा रहा प्रतिरक्षित

- 24 से 29 जनवरी तक चलाया गया था विशेष सर्वे कार्यक्रम

बस्ती। कोविड टीकाकरण के बीच नियमित टीकाकरण से छूटे हुए 9041 बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। 24 से 29 जनवरी तक घर-घर चलाए गए भ्रमण अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी की टीमों ने इन छूटे हुए बच्चों को चिन्ह्ति कर सूची तैयार की है। टीकाकरण सत्र के दौरान अब इन बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। 

शासन के निर्देश पर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर 3671 टीमें बनाकर घर-घर भ्रमण अभियान चलाया गया। इसमें शून्य से दो वर्ष के ऐसे बच्चों को चिन्ह्ति किया गया जिन्हें किसी कारण से टीका नहीं लग सका था। टीम ने इन बच्चों की सूची तैयार कर संबंधित ब्लॉक को दे दी है। क्षेत्रीय एएनएम की मदद से अब  इन बच्चों को बुधवार व शनिवार को चलने वाले नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर इस तरह का सर्वे कार्यक्रम संचालित कर छूटे हुए बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जा रहा है। इसका मकसद है कि टीकाकरण से कोई भी बच्चा छूटने न पाए। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन का कहना है कि टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्ह्ति कर उनका टीकाकरण कराया जा रहा है। 

3326 गर्भवती को भी किया गया चिन्ह्ति

घर-घर भ्रमण अभियान के दौरान 3326 ऐसी गर्भवती को भी चिन्ह्ति किया गया है, जिन्हें टीका नहीं लगा है। सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रसव पूर्व टीकाकरण किया जाता है। इन चिन्ह्ति गर्भवती को भी टीका लगाकर जच्चा व बच्चा को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। 

2363 बुजुर्गो को नहीं लगा था कोविड का टीका

अभियान के दौरान 60 साल से ऊपर के ऐसे बुजुर्गो को भी चिन्ह्ति किया गया, जिन्हें कोविड टीके की पहली डोज नहीं लगी थी। यह संख्या 2363 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुजुर्गो के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव में जाकर इन बुजुर्गो को टीका लगा रही हैं। 

लक्षण युक्त लोगों को चिन्ह्ति कर किया गया दवा का वितरण

घर-घर भ्रमण अभियान के दौरान 4609 कोविड लक्षण युक्त लोगों को चिन्ह्ति किया गया। इसका मकसद लक्षण वाले लोगों को चिन्ह्ति कर समय से उनका इलाज कराया जाना है। जो लोग चिन्ह्ति किए गए उनमें 2601 को बुखार, 2456 को कुछ समय से सर्दी व जुकाम की समस्या तथा 79 लोग ऐसे चिन्ह्ति किए गए जिन्हें सांस लेने में परेशानी थी। तीन लोगों को जांच व इलाज के लिए अस्पताल भी रेफर किया गया। टीम ने भ्रमण के दौरान 11836 लोगों में मेडिसिन किट का वितरण भी किया। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.