बस्ती: एचआरपी की ट्रैकिंग व सुरक्षित प्रसव पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

 एचआरपी की ट्रैकिंग व सुरक्षित प्रसव पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

- आशा को एक केस पर मिलेगा 500 रुपए, विजिट के लिए मिलेंगे 100 रुपए

बस्ती। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में विस्तार किया गया है। अब हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) गर्भवती की ट्रेकिंग कर सुरक्षित प्रसव कराने पर आशा कार्यकर्ता को प्रत्येक केस पर 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मातृ मृत्यु दर को न्यूनतम करने में यह सहायक होगा । हर माह की नौ तारीख को महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। 

सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि एचआरपी गर्भवती की एमबीबीएस/विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा तीन अतिरिक्त एएनसी विजिट आशा द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। हर विजिट पर आशा को 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। एचआरपी के सुरक्षित संस्थागत प्रसव एवं प्रसव के बाद 45 दिन तक जच्चा व बच्चा की देखभाल के अवज में आशा को 500 रुपए ‘प्रसूता प्रोत्साहन धनराशि’ दिए जाने का प्रावधान किया गया है। संबंधित एएनएम/चिकित्सक द्वारा इसे प्रमाणित किया जाना अनिवार्य होगा। 

सीएमओ ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर एचआरपी को रेफर स्वास्थ्य इकाई पर चिकित्सक/स्त्री रोग विशेषज्ञ से तीन अतिरिक्त एएनसी जांच कराने के लिए आने पर लाभार्थी को हर विजिट पर 100 रुपए की धनराशि के भुगतान का प्रावधान है। पीएमएसएमए दिवस से जुड़े नये प्राविधानों से एचआरपी महिला का सुरक्षित प्रसव होगा । मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने में यह सहायक होगा ।

इन बातों को किया गया है शामिल-

- प्रत्येक गर्भवती को द्वितीय व तृतीय त्रैमास में पीएमएसएमए दिवस पर चयनित इकाई पर एमबीबीएस चिकित्सक से उच्च जोखिम की जांच के लिए लाने की जिम्मेदारी आशा की होगी। 

- स्वास्थ्य इकाई, आशा व एएनएम द्वारा पीएमएसएमए अभियान में अस्पताल में चिन्ह्ति एचआरपी की लाइन लिस्टिंग  कर गर्भवती को उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। 

- एचआरपी के रूप में चिन्ह्ति गर्भवती की तीन अतिरिक्त एएनसी जांच की जिम्मेदारी आशा व एएनएम की होगी। जांच के लिए आशा का गर्भवती के साथ आना अपेक्षित है। 

- एचआरपी गर्भवती की तीन अतिरिक्त एएनसी विजिट अगले पीएमएसएमए दिवस पर उसी स्वास्थ्य केंद्र या रेफर अस्पताल में की जाएगी। सुरक्षित व संस्थागत प्रसव के लिए निकटतम रेफरल अस्पताल से संबद्ध किया जाएगा। 


- प्रसव के लिए प्रथम संदर्भन इकाई तक गर्भवती को एंबुलेंस से पहुंचाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता की होगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.