बस्ती विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: हरैया समेत जिले की पांचों सीटों का रिजल्ट यहां देखें
BASTI CHUNAV RESULTS 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. यूपी चुनाव सात चरणों में हुआ था. यूपी चुनाव के परिणाम 10 मार्च को सुबह 8 बजे से सामने आने लगेंगे. बस्ती जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं. बस्ती जिले के हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा विधानसभा समेत सभी सीटों पर गुरुवार को रुझान आने लगेंगे.
हरैया विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Haraya Seat ka Result)
बस्ती जिले की हरैया सीट पर बीजेपी से अजय कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी से त्रयंबक पाठक, बसपा से रवि राजकिशोर सिंह और कांग्रेस से लाबोनी सिंह चुनावी मैदान में हैं.बीजेपी के विधायक अजय सिंह हरैया पिछले पांच साल से इस सीट पर कब्जा जमाए हैं.
कप्तानगंज विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Kaptanganj Seat Ka Result)
बस्ती जिले की कप्तनागंज सीट पर भाजपा से चंद्र प्रकाश शुक्ला, समाजवादी पार्टी से अतुल चौधरी, बसपा से जहीर अहमद जिम्मी और कांग्रेस से अंबिका सिंह प्रत्याशी हैं. 2017 के ‘मोदी-लहर’ के दौरान कप्तानगंज सीट पर भाजपा ने परचम लहराया था. भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश शुक्ल ने बाजी मारी थी. शुक्ल ने उस चुनाव में तत्कालीन विधायक और बसपा के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी को लगभग 10 हजार वोटों के अंतर से हराया था.
रुधौली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Rudhauli Seat Ka Result)
बस्ती जिले की रुधौली विधानसभा सीट पर भाजपा से संगीता जायसवाल, समाजवादी पार्टी से राजेन्द्र चौधरी, बसपा से अशोक मिश्रा और बसंत चौधरी चुनावी मैदान में हैं. 2017 के चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय प्रताप जायसवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद चौधरी को 21,805 वोटों से हराया था.
बस्ती सदर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Basti Sadar Ka Result)
बस्ती जिले की बस्ती सदर सीट पर भाजपा से दयाराम चौधरी , समाजवादी पार्टी से महेन्द्र यादव, बसपा से डॉ. आलोक रंजन वर्मा और कांग्रेस से देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी में ‘मोदी-लहर’ चली और भाजपा उम्मीदवार ने बस्ती सीट बड़े अंतर के साथ जीत ली. भाजपा के दयाराम चौधरी ने सपा प्रत्याशी महेंद्र नाथ यादव को लगभग 40 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया.
महादेवा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Mahadewa Seat Ka Result)
बस्ती जिले की महादेवा विधानसभा सीट पर भाजपा से रवि कुमार सोनकर, समाजवादी पार्टी गठबंधन से दूधराम , बसपा से एहसान लक्ष्मी चंद खरवार और कांग्रेस से बृजेश आर्या ताल ठोक रहे हैं. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के रवि कुमार सोनकर जीते थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दूधराम को 25 हजार 884 वोटों से हराया था.
2017 में बस्ती की पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी
पूर्वांचल का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर से सटे बस्ती जिले में 2017 का चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहा था. बहुजन समाज पार्टी के गढ़ में भाजपा ने सेंध लगाई और धमाकेदार जीत हासिल की. बस्ती जिले की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.
