हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्देश

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्देश




बस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि 24 मार्च से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल तक संचालित इस परीक्षा में कोई भी छात्र/छात्रा, कक्ष निरीक्षक एवं अन्य कार्मिक परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नहीं जायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.वी. कैमरा की व्यवस्था रहेगी। 

 उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 120 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। पूरे जिले में धारा-144 लागू है। परीक्षा केन्द्र के एक किलोमीटर के भीतर फोटो कांपियर एवं स्कैनर  की दुकान परीक्षा अवधि में प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा केन्द्र के बाहर 100 मीटर तक अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं होगी। 

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास परीक्षा अवधि में लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर परीक्षा स्थल पर लेकर नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण एवं व्यवस्था कार्य में लगे अध्यापक एवं केन्द्र अधीक्षक को लोकसेवक माना गया है। इनपर प्रहार आदि की दुर्घटना के मामलों को संज्ञेय अपराध मानते हुये सभी थानाध्यक्ष एफ.आई.आर. दर्ज करेंगे। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र की निगरानी करायी जायेगी। सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अवांछित भीड़ जमा न रहने के लिये उत्तरदायी होंगे। 

 उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में नकल की शिकायत टोल फ्री नम्बर-18001805310 एवं 18001805312 तथा व्हाट्सएप नम्बर 9415866899 पर की जा सकती है।  जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कण्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है, जिसमे 9450820938 नम्बर पर परीक्षा सम्बन्धी कोई भी सूचना दी जा सकती है।  उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त सभी कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र एवं आधार कार्ड के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विषय से सम्बन्धित अध्यापक परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्र पर लोहे की आलमारी में डबल लाक में रखे जायेंगे, जिसकी एक चाभी केन्द्र व्यवस्थापक तथा एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास होगी। प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी मे रखा जायेगा तथा उन्हें खोलते समय सी.सी.टी.वी. कैमरे की रिकार्डिंग अवश्य करायी जायेगी।

 उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये सेनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग, पल्स आक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर सभी शिक्षकों, कार्मिकों, परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र की सफाई विशेष रुप से शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी। बालिकाओं की चेकिंग केवल महिला शिक्षिका द्वारा ही की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि राजकीय इण्टर कालेज, बस्ती को उत्तर पुस्तिका संकलन केन्द्र बनाया गया है। सभी केन्द्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें कि परीक्षा समाप्त होने के पश्चात समय से उत्तर पुस्तिकायें पुलिस अभिरक्षा में संकलन केन्द्र पर जमा हो जायें। सभी केन्द्र व्यवस्थापक आवश्यक पुलिस बल के लिये सम्बन्धित थानाध्यक्ष को अवगत करा दें। बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया अमृतपाल कौर, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, रुधौली के गुलाब चन्द्र, भानपुर के तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी, बीएसए जगदीश शुक्ल, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचलदल प्रभारी तथा केन्द्र व्यवस्थापकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.