बस्ती: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई पूरी

 बस्ती: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई पूरी

24 मार्च से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर पूरी की जा चुकी है परीक्षा की तैयारियां

बस्ती।  उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, पूरे प्रदेश में परीक्षा को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। जिस के क्रम में परीक्षा केंद्रों का नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी प्रबंधक व प्रधानाचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती द्वारा निर्देशित किया गया है। कप्तानगंज क्षेत्र के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा, मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज, दयानंद चौधरी गौरा देवी इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के तमाम परीक्षा केंद्रों पर देखा गया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं,कल यानी 24 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि नकलचियों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया हैं। साथ ही सभी केंद्रों पर कैमरों से विद्यार्थियों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा शुरू होने के बाद हर दिन केंद्र वार रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। इसी दौरान किसी भी केंद्र पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी

बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में पेपर भेजने की प्रक्रिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए अलग-अलग चरणों में परीक्षा के पेपर भेजे जा जाएंगे।

वहीं, केंद्रों पर पहुंच चुकी परीक्षा की कॉपियों को प्रधानाचार्य के द्वारा मिलान करवाया जा जाएगा।साथ ही डबल लॉक में पेपर रखने की भी व्यवस्था की गयी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.