शत प्रतिशत मतदान कराने की मुहिम को लेकर चल रहे हैं बाल कृष्ण त्रिपाठी

 शत प्रतिशत मतदान कराने की मुहिम को लेकर चल रहे हैं बाल कृष्ण त्रिपाठी

संवाददाता:ज्ञान चन्द्र द्विवेदी

बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा गायघाट नगर पंचायत के बाल कृष्ण त्रिपाठी जी का इस चुनाव मे एक ही लक्ष्य 100 % मतदान करना और सबसे कराना है अपनी बस्ती बने देश की शान


पहले मतदान फिर जलपान या कोई काम के इस कथन को ध्यान मे रखते हुए उन्होंने अपने समस्त गायघाट नगर पंचायत के लोगो से और महादेवा विधानसभा के समस्त लोगो से ऐसा करने कहा है शिक्षा शक्ति परिवार के मुखिया श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ऊर्फ पिंटू बाबा जी का जो कि महदेवा विधानसभा के नगर पंचायत गायघाट (गाना ) कुदरहा के निवासी हैं उनके परिवार का क्षेत्र के विकास में सर्वांगीण विकास में हमेशा से अहम भूमिका रहती है ; जैसे ग्रामीण वंचित छात्रों के तकनीकी विकास हेतु iti संस्थान व अन्य उद्यम शिक्षा शक्ति विवाह घर बनवाना आदि।

साथ ही उन्होंने शिवरात्रि पर्व पर मतदान दिवस और होली की क्षेत्र की समस्त जनता को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.