बस्ती। विश्व हिन्दू परिषद् हनुमान मंडल चौरासी कोस परिक्रमा के उपाध्यक्ष व विहिप जिला अध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यात्रा बाधित हो गया था,पर इस वर्ष से पुनः परिक्रमा अपने नियत तिथि से यथावत शुरू होगा ।श्री मिश्रा जी ने बताया कि परिक्रमा में देश विदेश के पूज्य साधु-सन्तों के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों के गृहस्थ परिक्रमारथी सम्मिलित होंगे ।परिक्रमा में संतों के द्वारा आवाहन किया गया है कि जो व्यक्ति पूरे परिक्रमा का पुष्य लाभ नहीं ले सकते, वे एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव तक चलकर लघु परिक्रमा करते हुए पुष्य के भागीदार बन सकते हैं ।श्री मिश्रा जी ने कहा कि पूज्य साधू संतों एवं परिक्रमार्थीओं का स्थान स्थान पर पाद प्रक्षालन तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा ।
