बस्ती: मतदाता जागरूकता अभियान का नही दिखा असर,परसेंटेज हुआ कम

बस्ती: मतदाता जागरूकता अभियान का नही दिखा असर,परसेंटेज हुआ कम


दोपहर बाद भी नही बढ़ा प्रतिशत का आंकड़ा



बस्ती जनपद में आज छठे चरण के मतदान में सुबह 9:00 बजे तक जहां बस्ती जनपद में कुल मतदान 9.71 फीसदी रहा। वही 11:00 बजे तक 24.15 प्रतिशत रहा, दोपहर 1:00 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल मतदान प्रतिशत 37.89 है वहीं जहां सुबह 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ा था, वही 11:00 बजे के बाद से मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी जाने लगी। 3:00 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल मतदान प्रतिशत 49 रहा । 

5:00 बजे तक रिपोर्ट के अनुसार कुल मतदान प्रतिशत 55.49 रहा।

सुबह 9:00 बजे तक 9.71% मतदान के साथ बस्ती जनपद 10 जिलों में नंबर एक पर बना हुआ था। करीब 2 बजे के बाद मतदान प्रतिशत का ग्राफ धीरे-धीरे कम होता गया, ध्यान देने वाली बात यह है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कोई कसर नही छोडी,फिर भी 6:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 57.22 ही रह गया। जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का असर देखने को नही मिला।

जो उत्साह और बूथों पर वोटरों की लाइन सुबह दिखी वह देर शाम कम हो गयी जिससे आंकड़ा लगाया जा सकता है कि मतदान का प्रतिशत कम हो गया।

हजारों प्रयासों के बाद कप्तानगंज विधानसभा में कुछ बूथों पर जैसे खौपोखर में 74 प्रतिशत,परसपुरा में 69 एवं पगार में 56 प्रतिशत मतदान पड़े हैं, बस्ती जिले का मतदान प्रतिशत 57.22 रहा। ओवर आल कप्तानगंज में कुल मतदान का प्रतिशत 58.38 रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.