अज्ञात कारण से लगी आग, तीन रिहायशी छप्पर जलकर राख
संवाददाता: ज्ञानचंद द्विवेदी
बस्ती कुदरहा। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर के राजस्व गांव बेलवाड़ाड में अज्ञात कारण से आग लग जाने से तीन रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गया । घर में रखा गेहूं धान साइकिल सहित घरेलू सामान जल गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के राजस्व ग्राम बेलवाड़ाड में केशव निषाद के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते बगल में राजकुमार निषाद और भग्गू निषाद के रिहायशी छप्पर को आग ने अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा धान, गेहूं, सरसों, बर्तन, कपड़ा, साइकिल सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो गया।
