बस्ती: होली में सुरक्षा को लेकर चौराहे पर तैनात रही पुलिस
आज पूरे देश में होली हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। कप्तानगंज कस्बे में युवाओं ने पूरे कस्बे में बाजे गाजे के साथ सभी दुकानदारों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी। वही देखा गया कि कप्तानगंज के थानाध्यक्ष राणा देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखाई दिए। किसी तरह की कस्बे में या क्षेत्र में अप्रिय घटना ना हो सके, इसको लेकर बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए निर्देशित किया है। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष कप्तानगंज राणा देवेंद्र प्रताप सिंह में सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर स्वयं अपने हाथ में संभाली हुई है।
दोपहर बाद कप्तानगंज कस्बे के युवाओं ने बाजे गाजे के साथ सभी दुकानदारों से मिलकर बधाई दी वही देखा गया कि पुलिस कप्तानगंज कस्बे के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था में लगी है।
