पेड़ से लड़का मिला युवक का शव
यूपी,बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के धवाय गांव के पास स्थित जंगल में शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे गूलर के पेड़ की डाल से एक युवक का शव लटका मिला। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दिवंगत के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। शव की शिनाख्त कुछ देर बाद 19 वर्षीय अलाउद्दीन पुत्र करामुद्दीन निवासी तुरकौलिया उर्फ करमहिया के रूप में की गई।
दिवंगत के पिता करामुद्दीन ने बताया कि अलाउद्दीन गुरुवार को दिन में दो बजे घर से बिना बताए निकल गया था, तब से वह वापस नहीं लौटा। रात में परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह धवाय गांव के पास स्थित रेहावर नाले के पास जंगल में एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो देखा शव उनके बेटे का था। अलाउद्दीन पांच भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। वह पढ़ा-लिखा नहीं था, मजदूरी कर पिता की घर खर्च में मदद करता था। पिता ने बताया कि उसके पास एक मोबाइल फोन था, जो गायब है। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है।
