लोक तंत्र के उत्सव मे खूब पडे वोट
यूपी,दुबौलिया,बस्ती। लोक तंत्र के उत्सव मे विधान सभा के चुनाव मे मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।माझा क्षेत्र के मतदान स्थल मतदाताओ की आवाजाही से गुलजार रहे।सुबह सात बजे मतदान की शुरुआत होने के साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाताओ के मतदाताओ का पंहुचना शुरू हो गया मतदेय स्थलो के बाहर लंबी लंबी कतार दिखी तो वंही हरैया विधान सभा के दुबौलिया मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 328,करीब बीस मिनट ईवीएम खराब रही हरैया विधान सभा के ही जोगहटा मतदान केंद्र के बूथ संख्या 339,पर करीब आधे घंटे ईवीएम खराब रही कप्तानगंज विधान सभा के लारा पिपरौला बूथ पर करीब दस मिनट मशीन खराब रही । दोपहर बारह बजे तक लाइन लगी रही लेकिन बाद मे गति धीमी पड गई
दुबौलिया विकास खंड के देवारागंगबरार ग्राम पंचायत के मतदाता सुबह से ही सरयू नदी नाव के सहारे पार कर सैकड़ों की संख्या में मतदान किया।जहाँ देवारागंगबरार पिछले चुनाव में फिस्सड्डी रहा तो इस बार संतोष जनक रहा।तो वही आराजीडूही धरमुपुर ग्राम पंचायत के मतदाता भी नदी पार कर मतदान किया। लोकतंत्र के इस उत्सव मे मतदाताओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
