मतदान के बाद चर्चा, कयासो का दौर जारी
नगर बाजार
बस्ती। जनपद बस्ती के महादेवा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद तमाम जगहों पर हार जीत को लेकर चर्चाओं दौर लगातार जारी है। चौराहों, गली मोहल्लों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर सिर्फ चुनावों की ही चर्चा का दौर चल रहा है। लोग तमाम दलीलें देते हुए फलां फलां उम्मीदवार के जीतने अथवा हार जाने की संभावना व्यक्त कर रहें हैं। तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लोगों में उत्सुकता इस कदर है कि तमाम जानकारों, परिचितों को कॉल कर किस प्रत्याशी के जीतने की संभावना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
