विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले नौजवानों में भी गजब का उत्साह रहा
बस्ती महादेवा। यूपी विधानसभा चुनाव के छटवे चरण में बस्ती जिले महादेवा विधानसभा में भी मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई थी। मतदान को लेकर विधानसभा के मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। लोग बड़ी संख्या में मतदान को लेकर उत्साहित रहे। सभी बूथों पर बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं ने भा वोट डाला। महादेवा विधान सभा के नगहरा निवासी 70 वर्षीय करताबा देवी ने अपने मत का प्रयोग किया।
69वर्षीय बीमार चिन्ना देवी मीतनजोतव प्राथमिक विद्यालय पर पहुँची व वोट देने के लिए उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग किया! युवा संजय के सहयोग से 80 वर्षीय उर्मिला ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बकैनिया द्वीप पर अपना मतदान किया।
नगर बाजार बूथ पर दोनों पैरों से दिव्यांग बबलू यादव ने भी वोट डाला।
विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले नौजवानों में भी गजब का उत्साह रहा नौजवानों ने जमकर वोट डाले। चित्रा त्रिवेदी निवासी टेमा ने पहली बार वोट कर अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस किया,और कहा की मेरा पहला वोट मेरे आने वाले भविष्य सुनहरा बनाया गया।
टेमा निवासी गीतांजलि ने कहा मैं पहला मतदान कर बहुत खुशी हुईं,यह मतदान हमारे जीवन का यादगार पल है।
