हौसला प्रेरणा ग्राम संगठन की बैठक हुई संपन्न।
कप्तानगंज संवाददाता। स्वयं सहायता समूह के गठन के बाद समूह की सदस्यों की बैठक विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत कौड़ी कोल खुर्द के अंतर्गत हौसला प्रेरणा संगठन की बैठक का आयोजन कौड़ी कोल बुजुर्ग पंचायत भवन के सभागार में आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीएमएम उपेंद्र गुप्ता व सभाजीत द्वारा आयोजित किया गया। बैठक के अंतर्गत समूह में नए समूह सखियों को जोड़ा गया।
कार्यक्रम में गुप्ता ने बताया समूह के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की गई धन राशि को किस प्रकार से निकाला जा सकता है और उसका सरकार को अतिरिक्त शुल्क किस आधार पर जमा किया जाएगा। स्वयं सहायता समूह के संगठन के बाद स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को साप्ताहिक बैठक करना अनिवार्य बताया।
समूह में सखी मिथिला देवी ग्राम संगठन के पदाधिकारी संजू देवी,नंदनी आर्य, शकुंतला,दीपा, रीता, किरण, रेखा,मीना वर्मा, गुड़िया, तुलसीराजी तथा कार्यक्रम सहायक मायाराम समेत आदि पदाधिकारी उपस्थित।

