बस्ती: सांसद हरीश द्विवेदी ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

 बस्ती: सांसद हरीश द्विवेदी ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

प्राथमिक विद्यालय करचोलिया में स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में बेहतर पठन-पाठन के लिए 1 से 8 तक की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रूप में बदलने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों में एलईडी व प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा जा सके।

आज दोपहर बाद बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा कप्तानगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय करचोलिया में स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

सांसद बस्ती ने उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश उपाध्याय व सहायक अध्यापक गिरजेश दुबे को विद्यालय को सुंदर सुव्यवस्थित रूप देने के साथ स्मार्ट क्लास की सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब देखा जा रहा है कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है एवं शिक्षित अध्यापकों द्वारा बेहतर तरीके से पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकालकर अभिभावकों व बच्चों को शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जागरूक किया गया। जिसमें अगल बगल के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक कर राम गोपाल पाठक द्वारा किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल, जिला प्रभारी अशोक सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी,पत्रकार प्रमोद ओझा,एआरपी हरि प्रकाश यादव, रामकेवल, जय प्रकाश चौधरी, ग्राम प्रधान पिंटू सोनकर व शिक्षक बीपी आनंद,स्कन्द मिश्र, प्रमोद कुमार ओझा, चंद्र मोहन यादव, राम रंग, मंगला मौर्य, रजनीश यादव, चंद्र भूषण दुबे, वीरेंद्र प्रताप सिंह, बालमुकुंद, रविंद्र मौर्य, अर्चना वर्मा, माया देवी,सुधा शर्मा, दिग्विजय नाथ चौबे, मुकेश शर्मा, राम नयन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.