बस्ती: खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने बाल वाटिका का किया उद्घाटन

बस्ती: खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने बाल वाटिका का किया उद्घाटन



यूपी,बस्ती। जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मेढौआ में खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर बाल बाटिका का उद्घाटन किया।

परिषदीय विद्यालयों में छोटे बच्चों को टीएलएम,पोस्टर एवं गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में बाल वाटिका बनाने का निर्णय लिया है। 

जिसमें रेडनेस कार्यक्रम के तहत बच्चों की बौद्धिक क्षमता के मुताबिक उन्हें पढ़ाने वाले पोस्टर व टीएलएम सहित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए बाल वाटिका बनाई गई है।

कप्तानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मेढौआ में बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी ने पहुंचकर बाल वाटिका का उद्घाटन किया। 

उन्होंने बताया छोटे बच्चों को आसानी से पढ़ाने के लिए पोस्टर एवं टीएलएम की सहायता लेनी चाहिए।

जिससे आसानी से उनके समझ मे आये और उनको बौद्धिक शक्ति का विकास हो सके। 

इस मौके एआरपी प्रदीप जायसवाल, डॉ0 अरविंद निषाद, जय प्रकाश चौधरी, हरि प्रकाश यादव,शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी,प्रधानाध्यापक डॉ0 राजेश सक्सेना,शिक्षिका कविता गुप्ता,शिक्षा मित्र अँजूबाला गौतम,शिक्षक दौलत राम,परमानन्द,शिवसरन,अरुणेन्द्र सिंह विनोद चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.