आकर्षण का केंद्र बनी शिवपूजन की जुगाड़ू कार

आकर्षण का केंद्र बनी शिवपूजन की जुगाड़ू कार



यूपी,बस्ती। जनपद के कप्तानगंज के रौताइनपुर के रहने वाले शिवपूजन ने अपने परिश्रम से एक जुगाड़ू कार बनाई है। जिससे वह कप्तानगंज से बस्ती तक दूध ढोने का काम करते है। उनकी बस्ती मालवीय रोड पर डेयरी है।

उनकी कार को किसी ने शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसको महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने सराहा और शिवपूजन से मिलने की इच्छा जताई।

लगातार कई दिनों से यह कार खबरों में छाई हुई है।

शुकवार को बस्ती शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में बस्ती के 157 वे स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे शिवपूजन अपनी कार लेकर पहुंचे वहां उपस्थित लोगों को नजर जुगाड़ू कार पर पड़ी सभी ने कार के बनावट व तकनीकी की सराहना की।

कई लोगो ने टेस्ट ड्राइव करते हुए कार को स्टेडियम में चलाया एवं उसकी तकनीकियों का जाना।

सभी ने कहा कि बस्ती जनपद में ऐसे होनहार है जो किसी इंजीनियर से कम नहीं है। एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने कहा जनपद के इस प्रतिभावान व्यक्ति ने पूरे देश में बस्ती का नाम किया है। इनकी जुगाड़ू कार वाकई काबिले तारीफ है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.