पार्थ नें स्केटिंग में जीता गोल्ड मेडल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव के रहने वाले 07 वर्षीय पार्थ ने ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ रायपुर 2022 में गोल्ड मेडल जीता है।
पार्थ ने 5 से 7 आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए लखनऊ के मांधाता स्पोर्ट्स स्केटिंग अकैडमी की तरफ से प्रतिभाग किया। जिसमें पार्थ ने 1000 मीटर की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
एवं वही 500 मीटर रेस में भी पार्थ ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा बनाया।रायपुर में हुए आयोजन में विजेता बने पार्थ को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पार्थ लखनऊ में अपने पिता फूल करन के साथ रहते हैं और इंडस वैली पब्लिक स्कूल आईआईएम रोड एल्डिको सिटी में कक्षा 2 के छात्र है। कक्षा दो में पढ़ते हुए पार्थ ने अपनी स्कूल इंडस वैली पब्लिक स्कूल का भी नाम राष्ट्रीय फलक पर रोशन किया था। पूर्व में मोहाली चंडीगढ़ में राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता 2022 में भी पार्थ ने सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय सहित बस्ती जिले का नाम रोशन किया था।
पार्थ मूलतः बस्ती जनपद के कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पगार के मूल निवासी हैं। पार्थ स्वर्गीय सुखचैन व प्यारी देवी के पौत्र व फूलकरन व रमन कुमारी के पुत्र हैं। फूल करन बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
पार्थ ने अपने राज्य और लखनऊ के साथ-साथ गृह जनपद बस्ती का राष्ट्रीय फलक पर नाम रोशन किया है।


