कमरे के फर्श पर अचेत अवस्था में मिली शाखा प्रबंधक
बस्ती। जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के महाराजगंज भारतीय स्टेट बैंक में बतौर शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत सुजाता रानी अपने कमरे में फर्स पर अचेत अवस्था में मिली।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज कस्बे में एक आवासीय मकान में किराए पर रह रही एसबीआई महाराजगंज की शाखा प्रबंधक सुजाता रानी 32 वर्ष अपने कमरे के फर्श पर अचेत अवस्था में मिली। पूरा मामला इस तरह है कि जब सुबह 9:30 बजे उनका दरवाजा नहीं खुला तो उसी मकान में रह रहे अगल-बगल के लोगों ने दरवाजा खटखटाया और देर तक दरवाजा खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन जब अंदर से किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं दिखाई थी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष कप्तानगंज सत्येंद्र कुंवर व पत्रकार प्रमोद ओझा ने पुलिस टीम के साथ दरवाजा तोड़वाया तो देखा अंदर शाखा प्रबंधक सुजाता रानी फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली।
पत्रकार प्रमोद ओझा ने आनन फानन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया एवं हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कमरे के बगल के लोगों ने बताया कल सामने कुछ तबीयत खराब थी जिसको लेकर उन्होंने अपना उपचार कराया।
थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने लखनऊ में रह रहे सुजाता रानी के पिता को इस विषय की जानकारी दी तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से निवेदन किया कि उन्हें समुचित इलाज के लिए किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए और हम लोग लखनऊ से आ रहे हैं ऐसे में पत्रकार प्रमोद ओझा ने आगे आकर उन्हें अपनी गाड़ी से उपचार के लिए बस्ती निजी चिकित्सालय पहुंचाया।
ऐसे ही कई बार सराहनीय कार्य से हिंदुस्तान के पत्रकार प्रमोद ओझा ने लोगों का दिल जीत लिया है।

