शिक्षक संकुल और एआरपी अपने उत्तरदायित्व का करें निर्वहन: बीईओ
यूपी, बस्ती। जिले के रामनगर विकासखण्ड के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन मंगलवार को विकासखण्ड के सभी शिक्षक संकुल व एआरपी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें विद्यालय में बच्चों का नामांकन आधार बेरिफाई , शिक्षक संकुल को आवंटित विद्यालय में पूर्ण सहयोग से बच्चों के आधार में संशोधन, उपचारात्मक शिक्षा व बाल वाटिका के कक्षा शिक्षण का संचालन, समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन तथा चहक कार्यक्रम का पूर्ण रूप से संचालन आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक संकुल और एआरपी अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करें ।
इस बैठक में एआरपी गुरुलाल ,राजकुमार बरनवाल,दिनेश कुमार ,पप्पू सक्सेना , मजहर अब्बास के साथ शिक्षक संकुल राजपति , हरिकृष्ण उपाध्याय , राजकांत , प्रमोद कुमार, मेराज अहमद ,अश्वनी पाठक ,दिलीप कुमार ,अरविंद जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।


