बस्ती: दुबौलिया क्षेत्र में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकती मिली लाश मचा हड़कंप

 छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकती मिली लाश मचा हड़कंप 

दुबौलिया थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का मामला

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बस्ती । जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में कक्षा 11 की छात्रा की घर में छत की कुंडी में दुपट्टे से लटकती हुई लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


    तिघरा गांव निवासी ब्रह्मादीन की 18 वर्षीय बेटी अंकिता की भोर में सुबह 4 बजे घर के लोगों ने मकान का कमरा बन्द था। परिजनों ने आवाज लगाई तो अन्दर से कोई आवाज न आने पर लोगों ने दरवाजे को किसी तरह से खोल कर देखा तो अंकिता छत की कुंडी से दुपट्टे से लटक रही थी। परिजनों ने लाश को नीचे उतारकर सूचना चौकी इंचार्ज रवीन्द्र नाथ शर्मा को दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मानंद के पांच बच्चे है। जिसमें दो बेटे एवं तीन बेटिया है। अंकिता सबसे बड़ी बेटी है। 

पिता ब्रह्मादीन विदेश में रहते है। बच्चे अपनी मां के साथ घर पर रहते थे। अंकिता के फांसी लगाने के के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। घटना को लेकर पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।

     मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.