बस्ती। गौर थाने में आज बुधवार को किन्नरों ने जमकर बवाल किया। बता दे साथी किन्नर सुमन यादव को विगत दिनों कुछ लोगों ने मारपीट दिया था जिसको लेकर गौर पुलिस ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया था,वहीं आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक ना होने से भड़के किन्नरों ने आज गौर थाना परिसर में जमकर बवाल काटा, इस दौरान चौकी इंचार्ज पर रुपया लेकर गिरफ्तारी ना करने का भी किन्नरों ने आरोप लगाया। किन्नरों के इस प्रदर्शन से थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। देखें पूरा वीडियो...!
