बस्ती: पैकोलिया पुलिस ने 15 हजार के इनामी फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 पैकोलिया पुलिस ने 15 हजार के इनामी फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल



बस्ती। पैकोलिया पुलिस ने 15 हजार के इनामी फर्जी सहायक अध्यापक को   पैकोलिया थाना क्षेत्र के परसगना तिराहे से गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि पैकोलिया थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय तथा उप निरीक्षक देवव्रत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को 15 हजार के इनामी फर्जी सहायक अध्यापक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा है। वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालाबाद पर राम गोपाल पुत्र राम चेत निवासी दौलतपुर थाना धनघटा संत कबीर नगर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर पिछले कई वर्षों से नौकरी कर रहा था जिसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी गौर द्वारा पैकोलिया थाने पर शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था मामले में फर्जी शिक्षक काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसके ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था पुलिस ने आज वांछित फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.