बस्ती जिले में सर्विलांस सेल ने 16 लाख 40 हजार दो सौ रुपए की कीमत के गुमशुदा 123 मोबाइलों को किया बरामद, पुलिस अधीक्षक ने स्वामियों को सौंपा
बता दें पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने गुमशुदा मोबाइलों को ढूढ़कर उसके स्वामियों को सौंपने का निर्देश दिया था। सर्विलांस सेल की टीम द्वारा उक्त आदेश को अमल में लाते हुये अलग अलग कम्पनियों के गुमशुदा 123 मोबाइलों को ढूढ निकाला जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सोलह लाख चालीस हजार दो सौ रूपये बताई गयी। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। मोबाइल स्वामियों ने मोबाइल पाने के बाद बस्ती पुलिस तथा
प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त व पूरी टीम को बधाई दी है।
