रनजीवन ट्रेनिंग सेंटर का अवार्ड फंक्शन 16 को
बस्तीः बीसीसी ग्रुप के तत्वाधान में संचालित रनजीवन ट्रेनिंग सेंटर में विगत वर्ष 2021-22 में ब्यूटी कल्चर कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों का कोर्स पूर्ण होने के उपरान्त उन्हे प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन ’16, जुलाई को किया जा रहा है। आयोजक हर्षित गुप्ता, संस्था प्रमुख रवि तथा ब्यूटी कल्चर ट्रेनर स्तुति पांडेय कार्यक्रम को भव्य और प्रेरणादायक बनाने में जुटे हैं।
इस समारोह में कई अन्य कार्यक्रमों, जैसे रैम्प शो, मेकअप प्रेजेन्टेशन, अवार्ड शो, मैगजीन वितरण, मेकअप वर्कशाप का आयोजन हो रहा है। प्रशिक्षण ले रही 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लगभग 100 दुल्हनों को सजाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया जायेगा। मीडिया दस्तक न्यूज इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है जिसका लगातार सहयोग मिल रहा है।

