परिषदीय विद्यालयों में हुआ पौधरोपण

 परिषदीय विद्यालयों में हुआ पौधरोपण





कप्तानगंज खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया वृक्षारोपण


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र कप्तानगंज के अंतर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों कप्तानगंज खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया।

साथ ही कप्तानगंज नगर पंचायत के ईओ संजय कुमार राव ने बीआरसी परिसर में कई पौधे लगाए।

कप्तानगंज क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में बहुत रोपण किया गया।

शिक्षक संकुल बीपी आनंद ने परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों से कहा है कि जिन्होंने अभी तक पौधा प्राप्त नहीं किया है। वह बीआरसी कप्तानगंज से प्राप्त कर सकते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज ने सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय परिसर में पौधों को लगाने के लिए एवं उनके संरक्षण के इंतजाम करने करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधों को लगाया जा रहा है।

शिक्षक संघ के पदाधिकारी सुधीर त्रिपाठी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी में आता है हम सभी को चाहिए कि वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए पौधरोपण करें,एक आवश्यक पहल है। जिससे हम आने वाले प्राकृतिक खतरे से बच सकते हैं। वृक्षों की संख्या जितनी ज्यादा होगी वातावरण उतना ही स्वस्थ होगा जिससे गंभीर बीमारियों का भी खतरा कम रहेगा  साथ ही लोगों को स्वच्छ हवा मिलने से उन्हें किसी घातक बीमारी का शिकार नहीं होना पड़ेगा। 

उन्होंने कहा अभी हाल में ही कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा है। उसका प्रमुख कारण यही वातावरण और यही पर्यावरण है यदि हर व्यक्ति वृक्षारोपण पर ध्यान दें। एक बार पुनः इस धरती को हरा भरा किया जा सकता है। 

उन्होंने अपील किया कि पौधों को लगाने के बाद उनकी सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए जिससे वह एक सुंदर वृक्ष का रूप ले सके।

पौधरोपण में शिक्षक हरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार ओझा,जितेंद्र कुमार पांडेय, स्कंद मिश्रा,रीता सिंह, रजनीश यादव, उमेश यादव, गौरव, चंद्रभूषण, संतराम, विश्राम, विनोद कुमार, परमानंद, ओमप्रकाश, विजय गौतम, राजेश कुमार,सबीना,कमलेश आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.