बड़हर कलां स्थित ब्रम्हलीन पूज्य बाबा रतन पान्डेय ब्रम्ह स्थान पर आयोजित हुआ भंडारा
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रम्हलीन पूज्य बाबा रतन पान्डेय ब्रम्ह स्थान बड़हर कलां में श्रीराम चरित मानस पाठ का पूर्णाहूति हवन व महा प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के दिव्य दर्शन व महाप्रसाद का लाभ लिया।
ब्रम्हलीन पूज्य बाबा रतन पान्डेय सेवा मंडल द्वारा हर वर्ष किए जा रहे इस कार्यक्रम में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है । मंडल के कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से पूरी तैयारी सुनिश्चित करते हैं, चाहे पूजन हो, महाप्रसाद हो या फिर साफ सफाई की वयवस्था ।कार्यक्रम के बाद स्थान की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।पूरा गाँव व हित मित्रों के सहयोग से व सिद्ध महापुरुष ब्रम्हलीन पूज्य बाबा के आशीर्वाद से पूर्ण होता है ।यज्ञाचार्य पंडित केशव प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में हवन पूजन पूर्ण हुआ ।
इस अवसर पर मंडल के कार्यकर्ता बुद्धिसागर पाण्डेय, शिवपूजन पान्डेय,राजकुमार पाण्डेय, विमल पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, पिंटू वर्मा, रिपुल पाण्डेय, भोलू पाण्डेय, राजा पाण्डेय सहित सभी कार्यकर्ता,ग्रामवासी व भक्त उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर मंडल के कार्यकर्ता बुद्धिसागर पाण्डेय, शिवपूजन पान्डेय,राजकुमार पाण्डेय, विमल पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, पिंटू वर्मा, रिपुल पाण्डेय, भोलू पाण्डेय, राजा पाण्डेय सहित सभी कार्यकर्ता,ग्रामवासी व भक्त उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर नवगठित सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षा वाहिनी बस्ती उत्तर प्रदेश व ब्रम्हलीन पूज्य बाबा रतन पान्डेय सेवा मंडल बड़हर कलां द्वारा संयुक्त रूप से थाना अध्यक्ष छावनी दुर्गेश पाण्डेय द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर राष्ट् रक्षा वाहिनी बस्ती उत्तर प्रदेश के संस्थापक प्रदीप पाण्डेय, समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय (सुदामा ) राजकुमार पाण्डेय , पंकज पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, विमल कुमार, बुद्धि सागर पाण्डेय व गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
इस अवसर राष्ट् रक्षा वाहिनी बस्ती उत्तर प्रदेश के संस्थापक प्रदीप पाण्डेय, समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय (सुदामा ) राजकुमार पाण्डेय , पंकज पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, विमल कुमार, बुद्धि सागर पाण्डेय व गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।