(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी सूचना देते हुए जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं प्रांतीय मठ मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख दिनेश मिश्र ने बताया कि नेपाल के गंडक नदी से भगवान श्री राम के श्री विग्रह के लिए शालिग्राम शिलाखंड के बस्ती से हरैया आगमन पर भव्य स्वागत की व्यवस्था पर चर्चा हुई।
प्रभु श्री राम की श्री विग्रह के लिए दो विशाल शिलाखंड 1 फरवरी 2023 को हरैया की सीमा में प्रवेश करेंगे जिसमें कार्यकर्ताओं के द्वारा तिलकपुर मंदिर पर कप्तानगंज संसारी पुर हरैया छावनी बाजार विक्रमजोत आदि स्थानों पर आरती पुष्पार्चन करके हिंदू जनमानस के द्वारा स्वागत किया जाएगा । बैठक में राजकुमार जी प्रमोद जी अशोक मिश्रा जी प्रवीण सिंह शिव बहादुर मौर्य रोहित आदि उपस्थित रहे।