(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। हरैया बाजार के मुरादीपुर चौराहे पर नेपाल से अयोध्या के लिए जा रहे प्राचीन शालीग्राम शिला का विशाल हिन्दू जन मानस ने शानदार और भव्य स्वागत किया । अयोध्या के प्रसिद्ध राम कथा वाचक स्वामी स्वरूपानंद जी ने बताया कि यह दुर्लभ क्षण जन्म जनमांतर के पुंय के द्वारा ही सम्भव हो रहा है ।
करोड़ो वर्षोे से भी ज्यादा पुरानी (शालीग्राम शिला) जिसे नेपाल के गंडकी नदी से लाया जा रहा हैं जिससे अयोध्या में श्री रामलला जी एवं माता सीता जी की विग्रह मूर्ति का निर्माण होगा !
इस अवसर पर हरैया विधानसभा की सम्मानित जनता के साथ साथ विधायक अजय सिंह, ब्लाक प्रमुख योगेन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन कुंवर ध्रुव नारायण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश दूबे जी, विहिप जिला अध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा जी, जिला मंत्री विवेक सिंह सोनू,जिला उपाध्यक्ष मधुर नारायण शुक्ला, बजरंग् दल जिला संयोजक प्रवीण सिंह, संघ जिला कार्यावाह संतोष सिंह जी राष्ट्र रक्षा वाहिनी बस्ती उत्तर प्रदेश के संस्थापक प्रदीप पाण्डेय, नंद किशोर यादव, वंशराज जी, बाल मुकुंद, विमलेंदर, अतुल, आशीष जी तथा अन्य सम्मानित जनता उपस्थिति थी ।