जानिए इस बार कब आएगी पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त
बता दें अब तक योजना से जुड़े किसानों को 12 किस्त मिल चुकी हैं और अब सभी को 13वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों को दिया जाता है।
योजना से जुड़े किसानों के मन में यह लगातार चल रहा है कि आखिर 13वीं किस्त जारी होने में समय क्यों लग रहा है। तो हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा इस बार काफी जांच पड़ताल की रही है, क्योंकि वो नहीं चाहती कि अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ ले सके। इसके लिए भू-सत्यापन, आधार लिकिंग और ई-केवाईसी जैसे काम करने अनिवार्य किए गए हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बार की 13वीं किस्त होली से पहले जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।