परसरामपुर पुलिस तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में वांछित चोर गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज परशुरामपुर पुलिस तथा एसओजी टीम के संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के हैदराबाद पुलिया के पास से वांछित चल रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू पुत्र अदालत परसरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है, गिरफ्तार अभियुक्त के पास सोने की एक चेन, दो अंगूठी तथा 2 जोड़ी पायल बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।