पर्यावरण संरक्षण तथा जल संचयन महाभियान के अंतर्गत झूंगी नाथ शिव मंदिर पर आयोजित हुई आरती

पर्यावरण संरक्षण तथा जल संचयन महाभियान के अंतर्गत झूंगी नाथ शिव मंदिर पर आयोजित हुई आरती

(आनंदधर द्विवेदी)

 बस्ती। जनपद के झूंगी नाथ स्थित शिव मंदिर पर पर्यावरण संरक्षण तथा जल संचयन महा अभियान के तहत आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। साथ ही लोगों को शपथ दिलाई गई कि सभी लोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ चक्रधर द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है पर्यावरण को संरक्षित और साफ सुथरा रखना हमारा नैतिक दायित्व है उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और उनकी देखरेख करें क्योंकि आज जो पौधा हम लगाएंगे वह आने वाले समय में हमारे परिवारों को स्वच्छ आक्सीजन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा नेता इंजीनियर वीरेंद्र मिश्रा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण तथा जल संचयन पर बल दिया। इस दौरान संतोष जी महाराज, प्रदीप तिवारी, चतुर्भुज राजभर, काली प्रसाद, आनंद शुक्ला, कृष्णदत्त द्विवेदी, प्रमोद ओझा, विनय पाठक, कुलदीप मिश्र, दिलीप पाण्डेय,आनंदधर द्विवेदी, चंद्रभान शुक्ला सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.