महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने सोमेश्वर नाथ शिव मंदिर पर किया जलाअभिषेक
(ज्ञानचन्द द्विवेदी)
गायघाट (बस्ती)। सोमेश्वर नाथ शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के बाहर लगे मेले में बच्चों ने जमकर खरीदारी की। थाना कलवारी के अंतर्गत आने वाले पाऊ गांव में स्थित भगवान शिव जी का मंदिर काफी प्राचीन है। साल भर यहां श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। जिसमें आसपास के कई गांव के लोग हर सोमवार को जल चढ़ाने के लिए आते रहते हैं। महाशिवरात्रि पर यहां प्रत्येक वर्ष है मेला लगता है तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोर से ही जलाभिषेक करने आते हैं।
शनिवार को राजपुर,प्रतापीपुर,फैलवा,धन्वा,भरतपुरा,डेलवा,ऊमरिया,मरवटिया सहित कई गांव के लोगों ने बाबा शोमेश्वर नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। मंदिर की देख रेख करने वाले मंदिर के पुजारी नागा बाबा ने कहा कि यहा पर सैकड़ो सालो से मेला लगता है और सब लोग जल चडा कर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त करते है।