बस्ती: बाइक सवार ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को मारी ठोकर

 60 वर्षीय बुजुर्ग को बाईक सवार ने मारी ठोकर 


(ज्ञानचन्द द्विवेदी)

कुदरहा। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट पूरब चौराहे पर लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग को बाईक सवार ने मारी ठोकर।  गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग को ग्रामीण ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुँचाया। जहा चोट की गम्भीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

  थाना क्षेत्र के थन्हवा मुडियारी निवासी गुलाम हुसैन पुत्र बेचू सब्जी खरीदने पैदल नगर पंचायत गायघाट बाजार गये थे । जैसे ही वह पूरब  चौराहे पर पहुचे थे की पीछे से बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया ।जिससे गुलाम हुसैन के पैर और सीने मे गम्भीर  रूप से चोट आई । आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और आनन्द - फानन मे  घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाहरा कुदरहा ले गये जहा गम्भीर रूप से हालत देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । भीड भाड का फायदा उठाकर मोटर साइकिल सवार युवक अपनी मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.