प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में रात्रि निवास की व्यवस्था का अभाव, कैसे रुकें चिकित्सक

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में रात्रि निवास की व्यवस्था का अभाव, कैसे रुकें चिकित्सक

(ज्ञान चंद द्विवेदी)

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में रात्रि निवास के लिए उपयुक्त सुविधाएं न होने से चिकित्सक रात्रि निवास नहीं कर पा रहे हैं । जिससे आपातकाल में मरीजों का इलाज तो दूर उनका रेफर भी नहीं बन पाता । अस्पताल भवन जर्जर होने से कोई चिकित्सक यहां रात्रि निवास नहीं करना चाहते हैं । जिसका खामियाजा क्षेत्र के मरीजों को भुगतना पड़ता है । गुरुवार की देर रात बनकटी क्षेत्र के कुढ़वा निवासी सूर्यनारायण के सीने में दर्द शुरू हुआ । स्वजन उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से पीएचसी बनकटी ले गए जहां पर चिकित्सक मौजूद नहीं मिले । बिना रेफर बनवाये जिला अस्पताल ले जाने से एम्बुलेंस कर्मियों ने भी आनाकानी करने लगे । काफी आग्रह के बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने मानवता दिखाते हुए कैली अस्पताल पहुंचा दिया । बनकटी क्षेत्र के लल्लन चौधरी,जितेंद्र चौधरी,राकेश चौधरी,विजय शुक्ल अजय शुक्ला व घनश्याम चौधरी आदि क्षेत्र वासियों ने चिकित्सक के लिए रात्रि निवास की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.