प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में रात्रि निवास की व्यवस्था का अभाव, कैसे रुकें चिकित्सक
(ज्ञान चंद द्विवेदी)
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में रात्रि निवास के लिए उपयुक्त सुविधाएं न होने से चिकित्सक रात्रि निवास नहीं कर पा रहे हैं । जिससे आपातकाल में मरीजों का इलाज तो दूर उनका रेफर भी नहीं बन पाता । अस्पताल भवन जर्जर होने से कोई चिकित्सक यहां रात्रि निवास नहीं करना चाहते हैं । जिसका खामियाजा क्षेत्र के मरीजों को भुगतना पड़ता है । गुरुवार की देर रात बनकटी क्षेत्र के कुढ़वा निवासी सूर्यनारायण के सीने में दर्द शुरू हुआ । स्वजन उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से पीएचसी बनकटी ले गए जहां पर चिकित्सक मौजूद नहीं मिले । बिना रेफर बनवाये जिला अस्पताल ले जाने से एम्बुलेंस कर्मियों ने भी आनाकानी करने लगे । काफी आग्रह के बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने मानवता दिखाते हुए कैली अस्पताल पहुंचा दिया । बनकटी क्षेत्र के लल्लन चौधरी,जितेंद्र चौधरी,राकेश चौधरी,विजय शुक्ल अजय शुक्ला व घनश्याम चौधरी आदि क्षेत्र वासियों ने चिकित्सक के लिए रात्रि निवास की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।