पैकोलिया पुलिस ने असनहरा गांव से सांप्रदायिक विवाद के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बता दे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार तथा पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र के असनहरा गांव से सांप्रदायिक विवाद के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पैकोलिया थाने पर मुकदमा पंजीकृत था जिसमें यह फरार चल रहे थे। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त सैदा हुसैन पुत्र अब्दुल वहीद अहमद,नियामत अली पुत्र शाहिद को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनींद्र त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी इरशाद खाँ,विजय प्रकाश दीक्षित,राम सुरेश यादव तथा आरक्षी सोनू यादव,जीवन प्रताप सिंह व रुपेश यादव शामिल रहे।