परिषदीय अनुदेशक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अनुदेशकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एडी बेसिक से की मुलाकात
बस्ती। जनपद के परिषदीय अनुदेशक संघ के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र जिला अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार रावत जिला उपाध्यक्ष अमरेश यादव जिला उपाध्यक्ष सनोज कुमार कन्नौजिया जिला महासचिव मनोज कुमार यादव ने अनुदेशकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एडी बेसिक महोदय से मुलाकात की गई और सरप्लस स्थानांतरण में जिन अनुदेशकों का ट्रांसफर दूर हो गया है उनको उनके मूल विद्यालय पर ही रहने के लिए निवेदन करते हुए प्रत्यावेदन दिया गया जिस पर एडी बेसिक महोदय ने आश्वासन दिया है कि जिन साथियों का दूर हुआ है वह प्रत्यावेदन दे दे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय निरीक्षक बस्ती श्री जगदीश शुक्ल जी से संगठन मुलाकात करके बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के लिए निवेदन किया जिस पर उन्होंने 15 कार्य दिवस के भीतर आदेश और विद्यालय बंद कराने के लिए अवश्वासन दिया गया।


