“ऑपरेशन दृष्टि” के तहत थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुल 04 सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया
बस्ती। अखिल कुमार श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर* व *श्री राम कृष्ण भारद्वाज श्रीमान महानिरीक्षक महोदय बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के आदेश के क्रम में *श्री गोपाल कृष्ण चौधरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बस्ती* के दिशा निर्देशन में *श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक* महोदय बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में *श्री आलोक प्रसाद , क्षेत्राधिकारी सदर* जनपद बस्ती के कुशल मार्गदर्शन में *चलाए जा रहे आपरेशन दृष्टि/ त्रिनेत्र अभियान घर-घर कैमरा* के अंतर्गत आज दिनांक *10.08.2023* को *श्री महेश सिह थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती , उपनिरीक्षक कमलेश कुमार गौड़ प्रभारी चौकी हंडिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती द्वारा प्रोत्साहित कर हंडिया चौराहा पर वी.के. टेलीकॉम के संचालक श्री विजय जायसवाल द्वारा हंडिया चौराहा स्थित अपने हंडिया चौराहा बस्ती - 02 अदद सीसीटीवी कैमरा तथा जय अम्बे केला सप्लायर के स्वामी श्री दिलीप कुमार द्वारा 02 अदद सीसीटीवी सब्जी मंडी मार्ग हंडिया पर लगवाया गया। मनोबल बढ़ाने व इस उत्कृष्ट कार्य हेतु *श्री विजय जायसवाल व श्री दिलीप कुमार* उपरोक्त को *थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती श्री महेश सिह व प्रभारी चौकी हंडिया श्री कमलेश कुमार गौड़ द्वारा माला पहना कर स्वागत व प्रोत्साहित किया गया।

